(अली हैदर) बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वान्ह में 22-विधानसभा क्षेत्र बिजनौर के लिए नियुक्त माननीय प्रेक्षक सामान्य के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुव्यवथित एवं दक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए नूरपुर रोड स्थित विवेक कॉलेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान कार्मिकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता को देखा और मास्टर ट्रेनर से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
मास्टर ट्रेनर द्वारा मा0 प्रेक्षक के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उपस्थित मतदान कार्मिकों को प्रोजेक्टर के द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया, प्रशिक्षण की गुणवत्ता ठीक पाए जाने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर मा0 प्रेक्षक द्वारा मतदान कार्मिकों से भी उनके उत्तरदयित्वों एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता के सम्बन्ध में मालूमात की, जिस पर सभी मतदान कार्मिकों ने उन्हें संतोषजनक रूप से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया निरीक्षण
Read Time2 Minute, 3 Second