दबंग गरीब की जमीन पर नही होने दे रहे निर्माण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 41 Second

(नितिन पटेल)पाटन-उन्नाव। तहसील बीघापुर के थाना बिहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परसंडा में गरीब व्यक्ति की भूमिधरी जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा नहीं होने दिया जा रहा निर्माण गरीब व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी बीघापुर से न्याय की गुहार लगाई। प्राप्त विवरण के अनुसार पूरा मामला गांव परसंडा तहसील बीघापुर थाना बिहार क्षेत्र का है ।जहां पीड़ित श्रीधर अपनी भूमि संख्या 426ध्1 रकबा 0.190 हेक्टेयर में पीड़ित के पूर्वजों ने मंदिर बनवाया था। मंदिर के आगे की जगह भी प्रार्थी की ही है। पीड़ित मंदिर के आगे कुछ और निर्माण करवाना चाहता है लेकिन गांव के दबंग विनोद लोधी व अशोक कुमार लोधी पुत्र राम आसरे द्वारा निर्माण होने नहीं दिया जा रहा है। और पीड़ित की भूमि धरी जमीन से जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहते हैं जबकि उनको खेत में जाने का रास्ता तीन तरफ से है। इसके बावजूद भी वह प्रार्थी का निर्माण करने नहीं दे रहे हैं जिससे आहत होकर पीड़ित ने उप- जिलाधिकारी बीघापुर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

Next Post

ग्रामीण जीवन की कुरीतियों के प्रति संवेदनशील और किसानों के सच्चे मसीहा व हितैषी थे स्व0 चैधरी चरण सिंह

स्व0 […]
👉