600 बोरी धान लादकर ट्रक चालक फरार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 24 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के रोहनिया ब्लाक के मसौदा बाद स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी से 600 बोरी धान लादकर पीलीभीत के लिए निकला ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया आढती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल क्षेत्र के मसौदाबाद में स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी से एक ट्रक 600 बोरी धान लादकर पीलीभीत के लिए निकला था परंतु 1 सप्ताह बीत जाने के बावजूद ट्रक अभी तक पीलीभीत नहीं पहुंचा जिसकी जानकारी होने पर धान आढ़ती द्वारा ट्रक चालक की खूब-खोजबीन की गई लेकिन ट्रक चालक का कहीं पता नहीं चला और उसका फोन भी बंद बता रहा है मामले में गौसपुर उमरन निवासी आढती महेश राज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 28 नवंबर को उसने अमेठी जिले के बहादुरपुर जायस में स्थित रूद्र सिंह के न्यू सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर एक ट्रक मंगवाया था उस ट्रक में 600 बोरी मतलब 26 टन धान लदवाया गया था चालक ट्रेडिंग कंपनी से धान से लदा ट्रक लेकर पीलीभीत के लिए रवाना हुआ परंतु 1 सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक पीलीभीत नहीं पहुंचा तो आढती महेश राज ने धान लादकर गए ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी साथ ही आढती ने बताया कि एक दो बार चालक से संपर्क होने के बाद चालक का मोबाइल फोन बंद हो गया जिस कारण उससे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया फिलहाल आढती ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही कोतवाल शिव शंकर ने बताया कि तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

राजाराम सिंह उ.मा.वि. गंगवल में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

(प्रदीप […]
👉