10 दिसम्बर को भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ में 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 23 Second

लखनऊ (सूचना विभाग)। मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार की अध्यक्षता में भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्व विद्यालय लखनऊ का 11वें दीक्षांत समारोह के सन्दर्भ में सुजान सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार ने बताया कि इस संस्थान का अपना एक विशिष्ट इतिहास रहा है। पं0 विष्णु नारायण भातखण्डे द्वारा राय उमानाथ बली एवं राय राजेश्वर बली इत्यादि के साथ मिलकर लखनऊ में संगीत संस्था मैरिस म्युजिक कालेज के नाम से स्थापित किया। जिसका उद्घाटन तत्कालीन गर्वनर सर विलियम मैरिस ने किया और दिनांक 26 मार्च 1966 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संस्था को अपने नियंत्रण में लेकर भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय के नाम से संचालन शुरू किया। दिनांक 24 नवम्बर 2000 को इसे सम विश्वविद्यालय का स्तर प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा देश/प्रदेशध्जिलों में कार्यान्वित संस्थाओंध्अधिकारियों के अनुरोध पर कार्यक्रमों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग प्रस्तुति करता रहा है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता मा0 श्री राज्यपाल/ कुलाधिपति/अध्यक्ष भात खण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी एवं पद्मभूषण श्री साजन मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में शोध (पी0एच0 डी0) की उपाधियां तथा विश्वविधालय में उपलब्ध विभागोंध्विषयों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अन्तर्गत पदक प्रदान किये जायेगेे।
11वें दीक्षांत समारोह -2021 में मा0 राज्यपाल/ कुलाधिपति उ0प्र0 के कर -कमलों से संसथान द्वारा शोधार्थी उपाधि संख्या 03, विद्यार्थी स्वर्ण पदक संख्या 27, विद्यार्थी रजत पदक संख्या 10 व विद्यार्थी कांस्य पदक संख्या 08 निम्न संख्या में शोधार्थियों एवं छात्र -छात्राओं को डिग्री, मेडल आदि प्रदान किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पद्मभूषण श्री साजन मिश्रा जी उपाद्दि प्राप्त शोधार्थियों एवं विद्या र्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया जायेगा।

Next Post

ऊंचाहार विधान सभा सीट पर पहली बार भाजपा ने विजय पताका फहराने के लिए कसी कमर

(राममिलन […]
👉