(अशफी खान) उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ एस पी सतपाल अंतिल की छवि को धूमिल कर रहे रवीन्द्र कुमार राय कोतवाल और धर्मेंद्र सिंह चैकी इंचार्ज चूँगी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेशरू पुलिस का नाम सुनते ही आपके मन में शांति के साथ अशांति भी फैल जाती है साथ ही कई प्रकार के चेहरे ऐसे पुलिस कर्मियों के नजर आते हैं जिन्होंने वाकई में उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया।
यूपी के हर थाना क्षेत्र में में कही न कही पुलिस के सिपाही व दरोगा के दुर्व्यवहार से पीड़ित परेशान होकर अपनी परेशानियों को मीडिया के जरिए उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने का काम करते हैं।
लेकिन इन सबके बीच यूपी के प्रतापगढ़ एस पी सतपाल अंतिल कि कार्य शैली से एवं उनके खघैफ से पूरे प्रतापगढ़ के माफिया गुंडे शहर बदर हो चुके या बिल में घुस गए और जो कुछ थोड़े बचे माफिया गुंडे अपराधी उनको एस पी सतपाल अंतिल ने जेल का रास्ता दिखाया और पूरे प्रतापगढ़ में अमन शांति चल रही है लेकिन यह सब कोतवाल रवीन्द्र कुमार राय एवं चूँगी चैकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को रास नहीं आ रहा है लगातार सूचना मिल रही है कि गुंडे अपराधी को कोतवाल अपने पास बैठक कर चाय की चुस्कियाँ दिलवा रहे हैं और उनसे सम्मान दे रहे हैं ।
ऐसे ही एक प्रकरण जो कि 3 वर्ष पूर्व में एक पत्रकार को जान से मरने की कोशिश की गयी हमला इतना घातक था जिसमें पत्रकार अफरोज सिद्दीकी को गम्भीर चोट आयी तत्कालीन आइ जी मोहित अग्रवाल ने घायल पत्रकार अफरोज सिद्दीकघ्ी को अस्पताल में भारती करवा कर सम्पूर्ण इलाज कर कर जाँच के आदेश दिये आरोपी अंकित सोनी जो की एक अपराधी प्रवृति का है और अवैध असलाहे कि खघ्रीद फरोखघ््त करता है आज तक गिरफ्तार नहीं हुआ प्रकरण में पत्रकार पिछले ३ वर्षों से न्याय की गुहार लगा रहा है और हद तो अब यह हो गयी कि अपराधी अंकित सोनी लगातार जान से मारने कि धमकी दे रहा है इस भय से पत्रकार प्रतापगढ़ जिला छोड़ दिया और इसकी सूचना डी जी पी , आई जी , डी प् जी एवं एस पी सतपाल अंतिल को दिया इस पर एस पी सतपाल अंतिल ने आदेश दिये लेकिन कोतवाल रवीन्द्र कुमार रय एवं चूँगी चैकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह अंकित सोनी के साथ खाना पीना एवं उसको सम्मान दे रहे हैं ।
मालूम हो कोतवाली प्रतापगढ़ के कोतवाल से जब पत्रकार ने अपने प्रकरण के बारे में पूछा तो उन्होंने बोला कि जाँच चल रही है और पिछले ५ माह से सिर्फ जाँच चल रही है आप प्रतापगढ़ से हट जाइए वो आपको मार देगा सुन कर यह शब्द पत्रकार अफरोज सिद्दीकघ्ी ने गूँगी चैकी इंचार्ज से पूछा तो उन्होंने पत्रकार का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया अब अपराधी मस्त पीड़ित पस्त
अभय कुमार पांडेय जो की पिछले ३ वर्षों से आज तक जाँच नहीं कर पाये क्यों कि अंकित सोनी समाज में यह बोलता है की सी ओ अभय कुमार पांडेय को मैं पैसा देता हूँ पैसा पा कर अभय कुमार पांडेय आज तक कोई कार्यवाही नहीं करी तभी पत्रकार ने 12ध्08ध्2021 को एस॰पी॰ सतपाल अंतिल को इसकी शिकायत कि तत्काल एस॰पी॰ महोदय में जाँच प्रतापगढ़ पट्टी सी ओ को दी परंतु ४ माह बाद भी आज तक पट्टी सी ओ कोतवाल रवीन्द्र कुमार राय एवं चूँगी चैकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी अंकित सोनी से खूब पैसा लिया और उसको अपने साथ बैठा कर चाय पिलाते हैं और इसी कारण अपराधी अंकित सोनी खुले आम घुम रहा है धमका रहा है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदिनाथ बोलते हैं की हमने अपराध मुक्त कर दिया असल में अपराध मुक्त नहीं अपराधी को पोलिस अपने सारण में रख रही है खघस कर के प्रतापगढ़ की पोलिस अपराधी अंकित सोनी ने सी ओ अभय कुमार पांडेय कोतवाल रवीन्द्र राय एवं चूँगी चैकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह सिर्फ पैसा ही नहीं खा रहे बल्कि एस॰पी॰ सतपाल अंतिम की छवि को बदनाम करेंगे हैं और योगी आदित्यनाथ को भी पीछे छोड़ रहे हैं
पीड़ित पत्रकार अफरोज सिद्दीकघ्ी का यह भी कहना है की अपराधी अंकित सोनी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही ना होने की वजह यही है की मैं एक मुस्लिम पत्रकार हूँ और वह एक हिंदू इसी वजह से कोई भी कार्यवाहीवर्ष से नहीं हुई है।
प्रतापगढ़ एस पी सतपाल अंतिल कि छवि को कर रहे हैं धूमिल
Read Time6 Minute, 9 Second