सिविल डिफेंस स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह’ ’नगर को स्वच्छ बनाने तथा जागरूक मतदाता बनने का रैली ने दिया संदेश’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 7 Second

(अशफी खान ) प्रयागराज। सिविल डिफेंस स्थापना दिवस समारोह 6 दिसंबर को मनाया जाता है, इसी क्रम में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभान्न डिविजनों में मनाया जा रहा है। डिवीजन लूकरगंज में मीरापुर एस एस खन्ना चैराहा (स्व एस के डी बिस्वास पार्क) से स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता संदेश रैली अपने निर्धारित समय 10.30 बजे सिविल डिफेंस के जांबाज स्वयंसेवकों के साथ स्वरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा बजाए जा रहे बैंड धुन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संदेश रैली में नगर निगम एवं पुलिस के साथ ही सीनियर सिटीजन तथा डूडा की एन यू एल एम की प्रशिक्षार्थी प्रयाग सेवा ट्रस्ट के सदस्य स्वच्छता एवं मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हांथ में लिए हुए थे। इस रैली को माननीय महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं महापौर संदेश रैली के साथ पूरे रूट पर चलीं। जगह जगह संदेश रैली का माला पहनाकर और पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। संदेश रैली का समापन श्री पुरषार्थी विद्या मंदिर के सभागार में एक गोष्ठी के रूप में हुआ। प्रारंभ में मा. महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, अनिल कुमार चीफ वार्डन, नरेंद्र शर्मा डिप्टी कंट्रोलर, आर के तिवारी सीनियर एडीसी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया तथा अपने उद्बोधन में नगर को स्वच्छ बनाए रखने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मा. महापौर, चीफ वार्डन, डिप्टी कंट्रोलर, सीनि यर एडीसी, शिशु मंदिर के प्राचार्य दीपक दुबे, महिला पोस्ट वार्डन (आर) रजनी सिंह, छेत्रीय पार्षद साहिल अरोरा को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर राजीव भनोट डिविजनल वार्डन तथा धीरज नागर डेप्युटी डिविज नल वार्डन ने सम्मानित किया।
गोष्ठी तथा संदेश रैली में प्रमुख रूप से चंद्रपाल यादव, रतन राज, सुरेंद्र यादव, पी सी वर्मा, शशि प्रकाश, अंजली, नेहा सिंह, शान, हरि मोहन वर्मा, वसी अहमद, रणविजय सिंह, मनोज गुप्ता, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, विवेक साहू, हर्ष केशरी, गौरव मिश्रा, दिलीप केसरी, आशीष श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, प्रमोद मानस, के के श्रीवास्तव, कृपाशंकर, दिनेश त्रिपाठी, रंजन सक्सेना, दीपिका, हर्षिता, सरदार सत्येंद्र सिंह, राकेश निषाद, जगदीश, सुरजीत केसरवानी, सुभाष गुप्ता, राजकुमार पाल, आदि भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा। आए हुए अतिथियों का स्वागत राजीव भनोट डिविजनल वार्डन, धन्यवाद ज्ञापन शशि प्रकाश ने तथा संदेश रैली एवं गोष्ठी का कुशल संचालन का गुर्तर दायित्व धीरज नागर डेप्युटी डिविजनल वार्डन ने निभाया।

Next Post

पत्रकारों की हक की लड़ाई के लिए वाल्मीकि प्रेस क्लब एवं युवा कांग्रेस ने उठाया आवाज

(तनबीर […]
👉