सात सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य को लेकर किया बहिष्कार
(अकील अहमद) सरोजनी नगर। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एनएचएम संविदा कर्मियों ने समान पद समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य का एक दिसंबर से बहिष्कार शुरू किया व धरना प्रदर्शन जारी है। आज दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार की सुबह चिकित् सालय में कार्यरत एनएचएम संविदा कर्मियों ने प्रदेश संग ठन के आवाहन पर अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार से संबंधित ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक सरोजनी नगर डा. अंशुमान श्रीवास्तव को सौंपा था। संविदा कर्मियों ने बताया कि इस संबंध में ज्ञापन जिला संगठन द्वारा बीते मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को दिया जा चुका है। पूर्व में प्रदेश संगठन द्वारा , किंतु कोई कार्यवाही न होने की वजह से प्रदेश संगठन के आह्वान पर हम लोग कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं । साथ ही यह भी बताया गया। सात सूत्रीय मांगों में हमारी प्रमुख मांग यह है कि समान पद, समान कार्य, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण, वेतन आयोग का लाभ व जॉब सिक्योरिटी, आउटसोर्स नीति, बीमा पॉलिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समान योग्यता के अनुसार कार्य कर रहे संविदा कर्मियों का वेतन भी समान होना चाहिए व अन्य कई प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई है किंतु इस प्रदेश में ऐसा नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते हमारे संगठन द्वारा आकस्मिक कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्यों से कार्य बहिष्कार का फैसला लिया गया। धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों ने कहा कि जब तक शासन व प्रशासन और हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा, हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर सभी संविदा कर्मचारी महिला और पुरुष शोएब सी सी एच वो, दीक्षा कनौजिया बी एच डब्ल्यू, अशोक कुमार पीएमओ, अमित शुक्ला डी ई वो, इंदु बाला आशा, पूजा वर्मा एस एन, मालती देवी आशा, सुनीता आशा, रेशमा आशा, शारदा यादव बी एच डब्ल्यू, प्रीति वर्मा बी एच डब्ल्यू, सरिता आशा, शीला आशा, शिल्पा आशा, राधा मौर्या डीएनएम, प्रगति सिंह सी एच ओ, प्रदीप कुमार ओ टी टी, सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
संविदा कर्मियों ने समान पद समान वेतन की मांग को लेकर किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
Read Time3 Minute, 25 Second