बहुजन समाज पार्टी ने धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 43 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायबरेली ने संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की और 6 दिसंबर को बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के तैयारी की समीक्षा बैठक की।
26 नवंबर को राजघाट स्थित राजपूत लोधी उत्सव लान में बहुजन समाज पार्टी ने संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर 6 दिसंबर को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सामाजिक परिवर्तन स्थल पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहब अम्बेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस को मनाने की तैयारी बैठक भी की गई।
संगोष्ठी को मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल राकेश गौतम और राजेंद्र गौतम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। इसी में नागरिकों के अधिकार संरक्षित हैं। वर्तमान में संविधान को पूरी तरह लागू करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम ने किया।
इस अवसर पर सलोन विधानसभा के बसपा नेता डॉ सुनील दत्त, बीडी सुमन, रामकुमार गौतम, डॉ बृजेश पाल, रामविलास लोधी, फिरोज अहमद, एडवोकेट चंद्रभान मौर्य, प्रवेश कुमार साहू, सुरेश कुमार कोरी, बीवीएफ संयोजक अमरनाथ कोरी, अनिल कुमार सरोज, अरविंद चैधरी, शब्बीर अहमद, गंगासागर पासी, राजेंद्र सरोज, धर्मेंद्र अंबेडकर, दिनेश चैधरी, घनश्याम मिश्र, पारथ द्विवेदी, घनश्याम कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम ने बताया कि 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस बड़े पैमाने पर लखनऊ में मंडल स्तर पर गोमती नगर स्थित सामाजिक परिवर्तन स्थल पर मनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 5 हजार लोगों को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी संबोधित करेंगी।

Next Post

संविधान निर्माता डा0 अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यर्पण कर मनाया गया संविधान दिवस

(बीके […]
👉