मंत्री स्वाति सिंह ने मलिन बस्तियों का किया औचक निरीक्षण, और पाई गई खामिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

((अकील अहमद) सरोजनीनगर। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में गरीब बस्तियों तक लाभान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन गरीब बस्तियों में नटवा बिरादरी है तो कुछ थारू बिरादरी शामिल है। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्कूटर्स इण्डिया के खुदाताल व गहरू की सड़को पर रह रहे व उन्हीं पर आश्रित नटवा जाति की समस्याओं से अवगत कराया गया। मंत्री स्वाती सिंह बाल पुष्ट आहार व महिला कल्याण राज्य मंत्री,उत्तर प्रदेश शासन को दिन बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित रह रहे नटवा जाति के लोग अभी भी दूसरो पर आक्षित है,गरीबी से जूझ रहे है और न ही इनके पास कोई रोजगार व रहने की व्यवस्था है। मंत्री स्वाति सिंह के दौरा करने के दौरान बस्ती के रहने वाले लोगों ने बताया कि यहाँ न तो रहने का आवास,न ही आधार कार्ड अभी तक बने है, पानी और बिजली की समस्या है, न ही जाती प्रमाण पत्र है, राशन कार्ड नही बना है ,वोटर आईडी कार्ड सहित कई समस्याएं शामिल है। जबकि इनकी संख्या लगभग 200 से ऊपर बड़ी मात्रा में है जो प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर सकती है। मंत्री स्वाति सिंह ने मलिन बस्तियों का दौरा किया और वहाँ रह रहे बस्ती वालों सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Next Post

भाजपा नेता अतुल सिंह ने कई गांव में लगाई चैपाल सुनी जन समस्याएं

(मनोज […]
👉