तहसील कर्मियों की लापरवाही से नाराज किसानों ने तहसील में काटा जमकर हंगामा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। धान बेचने के लिए पंजीकरण सत्यापन में आ रही समस्या से नाराज इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा के दर्जनों किसानों ने तहसील मुख्या लय पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। और तहसील कर्मियों पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाकर नारेबाजी की तहसीलदार ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है।
इस समय धान की फसल कटकर किसान के घर पहुंच चुकी है। किसान को रवी फसल की बुवाई के लिए पैसों की जरूरत है। किसान को धान की फसल बेचने के लिए पंजीकरण सत्यापन रोड़ा बन रहा है। सत्यापन में राजस्व कर्मी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं इससे किसान का धान नहीं बिक रहा है। इससे नाराज क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा के दर्जनों किसानों ने बुधवार की दोपहर बाद तहसील में हंगामा किया। किसान रवि मिश्रा, राम लखन, शिवकुमार पांडेय, अजय मौर्य प्रेम नारायण, कमलेश मौर्य आदि ने बताया कि पंजीकरण सत्यापित होने के बावजूद मात्रा शून्य दिखती है। जिसकी वजह से केन्द्र प्रभारी धान नही खरीद रहे हैं। लेखपाल सत्यापन में रिपोर्ट गलत लगा रहे हैं। कई दिनों से तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
इस बाबत तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया तकनीकी खराबी की वजह से रिपोर्ट गलत आ रही है। लिखा-पढ़ी की गई है।

Next Post

मंत्री स्वाति सिंह ने मलिन बस्तियों का किया औचक निरीक्षण, और पाई गई खामिया

((अकील […]
👉