बस यात्रियों को एक सुगम व पारदर्शी टिकट व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु किया गया अनुबन्ध

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 55 Second

(अनवर अन्जार) उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा अपने बस यात्रियों को एक सुगम व पारदर्शी टिकट व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये पूर्ण तया कम्प्यूट्रीकृत एवं आन लाइन प्रणाली लागू करने के लिये एक नये सेवा प्रदाता से अनुबन्ध किया गया है। बस टिकटिंग कार्य के लिये चय नित नये सेवा प्रदाता मै0 ओरि यन प्रो ट्रांजिट साल्यूशन प्रा0 लि0 मुम्बई द्वारा इस व्यवस्था के अन्तर्गत आधुनिक तक नीकी का हार्डवेयर व इन्फ्रास् ट्रक्चर अपने व्यय पर, बस टिकटिंग व बस सीट आरक्षण के लिये उपलब्ध करायी जायेगी।
नये सेवा प्रदाता द्वारा निगम मुख्यालय पर इसके लिये एक कमांड सेन्टर स्थापित कर बस संचालन पर्यवेक्षण व नियंत्रण की सुविधा दी जायेगी।
विभिन्न प्रकार से टिकट वितरण एवं विक्रय राशि के प्रत्येक समय मिलान की सुविधा, ऑनलाइन मोड द्वारा वेब तथा मोबाइल एप्लीकेशन, ट्रान्जेक्शन पेमेन्ट गेट-वे सुविधा के साथ-साथ एसएमएस गेट-वे सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध करायेगा।
मुख्यालय के साथ ही साथ-साथ डिपो व क्षेत्रीय स्तर पर सेवा प्रदाता द्वारा तकनीकी सपोर्ट भी सम्पूर्ण परियोजनाकाल में उपलब्ध करायी जायेगी। सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध करायी गयी बस टिकटिंग मशीनों से ई0एम0वी0 (यूरो, मास्टर, वीसा) मानक अनुसार सुरक्षित ट्रान्जेक्शन का भी लाभ यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा। जनसामान्य को इस आधुनिक टिकटिंग व्यवस्था के अन्तर्गत प्रचलित नकद भुगतान द्वारा टिकट क्रय की व्यवस्था के साथ-साथ डेबिटध्क्रेडिट कार्ड, स्मार्ट कार्ड, क्यू0आर0 कोड आद्दा रित व यूपीआई मोड से बस टिकट प्राप्ति बहु प्रतिक्षीत व्यवस्था शुरू हो जायेगी। शीघ्र ही भारत सरकार की अपेक्षा अनुरूप ‘वन नेशन वन कार्ड’ कार्यक्रम के अन्तर्गत एक ही कार्ड द्वारा विभिन्न परिवहन साघनों की सुविधा भी प्राप्ति होगी। (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) इस कार्य हेतु भारत सरकार की नामित संस्था नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन आफ इण्डिया परि योजना की समिति में पूर्णकालिक भागीदारी कर रही है। यात्रियांे को व्यय व मोबाइल एप द्वारा बस टिक टिंग सुविधा के साथ ही प्रमुख सेवाओं की समय सारणी, बस सेवाओं की उपलब्धता और बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं की भी जानकारी हो सकेगी। बस यात्रियों को इस व्यवस्था द्वारा एमएसटी व ओपन ऐन्डेड स्मार्ट कार्ड भी निगम के बस काउन्टरों से भुगतान करने पर बिना किसी प्रतिक्षा समय के उपलब्ध हो सकेगें।
परिवहन निगम द्वारा इस आधुनिक बस टिकटिंग परि योजना को 05 वर्षीय मूल अनुबन्ध काल के साथ सेवा प्रदाता को ठनपसक वूद व्चमतंजम ंदक जतंदेमित पद्वति पर संचालित करने के लिए सेवा प्रदाता को कार्यदायित्व सौपा है। चयनित सेवा प्रदाता को परि वहन निगम की वेबसाइट से सम्बद्व आनलाइन बस टिक टिंग के साथ-साथ अन्य निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित टिकटिंग एजेन्टों को भी व्यवस्था में संयोजित करने का दायित्व पूर्ण करना है।
चयनित सेवा प्रदाता आगामी 03 माह में लखनऊ एवं गाजियाबाद में पाइलेट प्रोजेक्ट पूर्ण कर शनैः शनैः निगम के सभी क्षेत्रों में इसे विस्तारित करने के लिए लक्षित अग्रेतर समय 03 माह के अन्तर्गत कार्य करेगा।

Next Post

ऐतिहासिक हटिया मेले का मंगलवार को हुआ समापन

(शमशाद […]
👉