एबीवीपी ने मणिकर्णिका मेहंदी समारोह का किया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 4 Second

(रवी शंकर/ राममिलन शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले के लालगंज नगर इकाई द्वारा कार्यक्रमो की श्रखला में मणिकर्णिका मेहंदी समारोह का आयोजन हुआद्य कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अभाविप रायबरेली जिले की जिला संयोजिका अंजली विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, तहसील संयो जक दयाल विशाल राय तह सीलसह संयोजक अंकित गुप्ता उपस्थित रहेद्य कार्यक्रम का प्रारंभ सीटी बजा कर मेहंदी समारोह का शुभारंभ किया गया छात्राओं का उत्साहवर्धन करती हुई अंजली विश्वकर्मा ने कहा कि अभाविप लक्ष्मीबाई की जयंती को उत्सव के रूप में मनाते हैं तथा यह भी बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले में रानी लक्ष्मीबाई जयंती को मणिकर्णिका सप्ताहिक पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है नगर उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा ने कहा छात्राएं सभी क्षेत्रों में इतिहास रच रही है भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थों में वीरांगना थी उसी क्रम में आज मेहंदी समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर सह मंत्री सुधांशू श्रीवास्तव ,प्राची साहू,सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अंशु ओमनी गुप्ता, प्रज्ञा विश्वकर्मा, प्रिंसी दीक्षित, मुस्कान गुप्ता निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

समाजवादी विचारधारा के पोषक हैं मुलायम सिंह यादव - इं. वीरेन्द्र यादव

समाजवादी […]
👉