मेकअप आर्टिस्ट के लिए सुनहरा अवसर, जल्द आ रहा है आस्था इंटरप्राइजेज ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड्स शो

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(अकील अहमद) लख नऊ। राजधानी लखनऊ के सर जमी पर हर वर्ष की भांति फिर से जल्द पांचवीं बार 11 जनवरी 2022 को आस्था इंटरप्राइजेज ग्लैमर ब्यूटी अवॉर्ड्स शो होने वाला है।
यह शो अंकित शर्मा (डायरेक्टर) के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति आस्था इंटरप्राइजेज और एजस इंडिया मीडिया वर्क्स पेशेंट द्वारा की जाएगी। अंकित शर्मा के अथक प्रयासों से देश के अलग-अलग प्रांतों से आए हुए प्रतिभागियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। जिन प्रतिभागियों को अपना टैलेंट दिखाना हो कृपया दिए गए मोबाइल नंबर 9559110710 पर संपर्क करें और अपने टैलेंट को प्रदर्शित कर सम्मान पाएं व कैरियर बनाये। जो भी प्रतिभागी इस अवॉर्ड शो में अपना टैलेंट दिखाएंगे उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और उन्हें भविष्य में अंकित शर्मा के द्वारा सुनहरा प्लेटफार्म दिया जाएगा।
इस अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि बॉलीवुड मशहूर अदाकारा सारा खान सभी चुने हुए प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगी। इस कार्यक्रम में पुरस्कार श्रेणी को कई भागों में बांटा गया है जैसे मेकअप कलाकार, सौंदर्य विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ, बाल स्टाइलिश, मेहंदी कला, टैटू कलाकार, मॉडल, फोटोग्राफी होगी। कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार सम्मानित पाने वालों में शांति शर्मा मुजफ्फरपुर, प्रिया सक्सेना सीतापुर, हरविंदर कौर बलिया, आरती सिंह लखनऊ, अखिलेश कुमार लखनऊ, ममता गुप्ता ,भावना भट्ट लखनऊ ,अंचल गोंडा , श्रुति सिंह सीतापुर, मधुबाला बाराबंकी, आशीष शर्मा गोरखपुर , सरवन शर्मा गोंडा, अजय रंजन पटना,प्रदीप कुमार शर्मा उन्नाव, अंजलि शर्मा लखनऊ से होंगे।कार्यक्रम मंच की कलाकार कानपुर से प्रिया सिंह रहेंगी। पूरे कार्यक्रम की शोभा आये हुए विशेष अतिथि बढ़ाएंगे। आये हुए अतिथि संतोष उपाध्याय (मंडल मीडिया प्रभारी), आलोक राजा(लोकप्रिय टीवी न्यूज एंकर), नवीन कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ल सहित धीरज कुमार को ऑनर आफ द गेस्ट का सम्मान दिया जाएगा।

Next Post

एबीवीपी ने मणिकर्णिका मेहंदी समारोह का किया आयोजन

(रवी […]
👉