कुर्मी युवा महासंघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

(नितिन पटेल) पाटन, उन्नाव। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसानों की समस्याओं को लेकर कुर्मी युवा महा संघ के पदाधिकारियों ने बीघापुर तहसील उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन को प्रेषित किया । उक्त तथ्यो में कुर्मी युवा महा संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की कुछ अहम समस्या जैसे- खाद की किल्लत दूर की जाए, खाद की कालाबजारी बन्द की जाए,धान कय केन्द्र चालू किया जाए, दलालों के द्वारों कय केन्द्रों में धान न खरीदा जाए,वही ग्राम सभा पाटन के ब्रहम देवखेडा में बन्दरों का आतंक खत्म किया जाए, जिनको बन्दरों ने काटा है उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए।
वही ज्ञापन देने में कुर्मी युवा महासंघ के संस्था पक शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, शशि कुमार पटेल, राम किशुन, शिवेंद्र पटेल, अमित कुमार पटेल शुमन कुमार,संजय वर्मा, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

दबंगों ने महिला की लात घूंसो से की पिटाई, महिला हुई बेहोश

उपचार […]
👉