विकास पुरुष माननीय उदय राज यादव जी का मनाया गया जनम दिन
(आशीष शर्मा) असोहा उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार आज पुरवा के पूर्व विधायक उदय राज यादव जी बड़ी गर्मजोशी के साथ एस एस पेट्रोल पम्प मदारी खेडा मेरी कला में मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सर्वेश सोनकर ने किया यह जन्मदिवस विधायक जी का 62वाँ जन्म दिवस था उन्होंने ब्लॉक पुरवा के 38 बीडीसी सदस्यों के साथ माननीय विधायक जी का जन्म दिवस मनाया विधान सभा पुरवा दर्जनो जगह धूम धाम से माननीय विधायक उदय राज यादव जी का जन्मदिन मनाया गया सभी ने माननीय विधायक जी को पुष्पगुच्छ माल्यापन आदि कर 2022 में विधानसभा भेजने का निश्चय किया माननीय विधायक जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सभी नेताओं ने दो दो शब्द कहें विधायक जी को पुनः विधानसभा पहुंचाना अपने अपने बूथ पर वोट बनवाने का कार्य अवश्य करें माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज असोहा विद्युत विभाग में मौरावां सहित एक दर्जन छोटे पावर हाउस स्वास्थ्य विभाग में मौरावां में 100 बेड का अस्पताल सहित गांव से लेकर तहसील तक हर काम किसान नौजवान का करने का अपना कार्यकाल बताया और मौजूदा सरकार पर जमकर तंज कसे तथा तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार को बताया मंच का संचालन समाधा के तेजतर्रार प्रधान प्रतिनिधि हरकेश यादव ने किया वहां उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामकिशन लोधी जी पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत ब्लाक प्रमुख असोहा बीतेन्द्र प्रताप सिंह मधुसूदन यादव विधानसभा अध्यक्ष आसिफ भाई जवाहर यादव लोहा सिंह पंकज यादव विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा अलोक कुशवाहा रामसुमेर रावत मोहसिन खान जाहिद भाई विधायक के पुत्र आशीष यादव जिला पंचायत सदस्य मनमोहन यादव शिव प्रसाद प्रधान भगत खेडा सुनील यादव प्रधान तिलोकपुर धुन्नर प्रसाद प्रधान दिनेश कना ैजिया प्रधान धौरहरा कमल किशोर प्रधान गया प्रसाद प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू यादव अंकित यादव सम्राट उपेंद्र सिंह यादव अश्वनी यादव जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा सहित हजारों कार्यकर्ता एवं एवं मित्रगण क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
गरीब किसान छात्र नौजवानो के मसीहा का मनाया गया 62 वाँ जन्म दिन
Read Time3 Minute, 26 Second