अपना दल के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-बनवारी लाल मौर्य

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 23 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। विधान सभा में अपना दल एस की सदस्यता बढ़ाने एवं विधान सभा में चैपालों का आयोजन करने, व अपने सदस्योंध्कार्यकर्ताओं का हाल चाल जानते के वास्ते अपना दल यस नेता बनवारी लाल मौर्य ने क्षेत्र के सवैया तिराहा, चडरई, जमुनापुर, गोकना आदि जगहों में दौरा कर लोगों का हालचाल जाना साथ ही बीते अक्टूबर 2021 में थाना गदागंज द्वारा फर्जी व गलत शिकायत पर एक सदस्य को पुलिस ने चालान कर दिया जिसकी शिकायत उ०प्र0 कार्यालय तक हुई थी जिस प्रेस वार्ता में बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट हईकोर्ट,प्रदेश महासचिव,अपना दल एस विधिमंच उ०प्र० ने कड़ी नारजगी ब्यक्त की प् श्री मौर्य ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार मा० अनुप्रिया पटेल जी सदस्यों का विशेष ध्यान रखती है, उनके साथ दिनेश कुमार अर्क पप्पू मौर्य जिला उपाध्पक्ष ओ.बी.सी. महासभा रायबरेली, राजेन्द्र मौर्य जिला महासचिव युवा अपना दल,एस ने बताया अपना दल एस खाते में सीट जाने पर बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैंप् क्योकिं श्री मौर्य हाईकोर्ट के वरिष्ठ नेता के साथ साथ ओ० बी० सी० महासभा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं इस मौके पर अवधेश कुशवाहा एडवो०,श्याम लाल गौतम, आर के साहू, ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष सियाराम पटेल, पप्पू नाई, विधानसभा उपाध्यक्ष डीके मौर्य, आरडी यादव, डॉ कुलदीप मौर्य, केसर लाल, गिरजा शंकर साहू, घनश्याम भारती, प्रियांशु मौर्य, सुंदरलाल मौर्य मौजूद रहे।

Next Post

डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का बैज अलंकरण समारोह संपन्न

(मनोज […]
👉