(प्रदीप यादव) विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटर श्विनिंग फैक्टरश् साबित होंगी. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने महिला वोटरों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत हर बूथ पर सक्रिय महिला सदस्य बनाने का फैसला किया गया है।
इसी क्रम में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शहिस्ता परवीन ने जिला बहराइच के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मननान के आवास पर जिले के पद अधिकारियों संघ एक बैठक की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई गई।
महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शहिस्ता परवीन ने कहा कि हमारी महिला सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार के साथ हर बूथ पर महिलाओं की सक्रियता और बूथ कमेटी में जोड़ने पर जोर दिया, विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को वरीयता देकर उनके प्रतिनिधित्व को और मजबूत किया जाएगा।
वहीं, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती परवीन ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए कोई स्पष्ट नीति ना होने के करण महिलायें अपने आप को ठगा महशूस कर रही है।
इस अवसर पर जिला सचिव डॉक्टर अनवारूल रहमान खान ,जिला सचिव सय्यद सबिहुल हसन ,लोहया वहनी के जिला अध्यक्ष नन्देश्वर नन्द यादव,पूर्व जिला सचिव विनोद यादव ,फरदीन आदि पद अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
राष्ट्रीय सचिव महिला सभा शहिस्ता परवीन ने जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मंनान से की मुलाकात
Read Time2 Minute, 10 Second