अल्पसंख्यक समाज को बहुरुपीयों से होशियार रहकर केवल अखिलेश यादव को वोट करना होगा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 48 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य व समा जवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव श्रीमती नीलम रोमिला सिंह 23 जिलों मे अल्प संख्यक समाज को जागरुक कर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को समाज के लोगों को बहुरुपीयों से सावधान करते हुए अखिलेश यादव को जिताने को प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों मे मुस्लिम व ईसाई समाज को जीत का मंत्र दे गईं।
नैनी के कसाई मोहल्ले मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक के आवास पर बड़ी संख्या मे अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों महिलाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा की बी टीम से सावधान करते हुए मुलायम सिंह यादव सरकार व अखिलेश यादव सरकार मे सच्चर कमेटी से लेकर कब्रि स्तान की बाउंड्री वाल उर्दू टीचर कन्याधन लैपटाप वित्रण जैसे उल्लेखनिय कार्यों से अवगत कराते हुए योगी सरकार मे समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया।कहा नमस्ते ट्रम्प के बाद ही कोरोना का काला साया भारत मे मण्डराया लेकिन सारा दोश मोदी और योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के तबलीगी जमात पर मढ़ दिया जो बाद मे निराधार साबित हुआ। भाजपा भावनाएँ भड़का कर वोट हासिल करना चाहती है।
इस सरकार से सभी आजिज हैं। महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है। धार्मिक आधार पर भेदभाव करते हुए मुस्लमानो को गद्दार और ईसाई समाज को गिरजाघर मे प्रार्थना करने से रोका जाता है। युवाओं से पद लोलुपता छोड़ कर समाज के लोगों के दुख दर्द समझने और उसका हल निकालने का प्रयास करने के आहृवान के साथ कहा 1995 से समाज वादी झण्डा लेकर चल रही हूँ । 26 साल के राजनीतिक जीवन मे कभी कुछ नहीं मांगा। जो मिला वह अपने कार्यों की बुनियाद पर मिला। आप भी हताश न हों। संवि द्दान की चर्चा करते हुए कहा की बाबा साहब के संविधान से हम सब को धार्मिक आधार पर स्वतंत्रता मिली है की हम अपने धर्मानुसार अपनी अपनी इबादत करें लेकिन मोदी और योगी सरकार संविद्दान का तिरिस्कार कर धार्मिक कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर रही है।
श्रीमती रोमिला जिला कार्यालय पर अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मो. इसराइल द्वारा आयोजित बैठक मे भी शामिल हुईं।वहीं म्योराबाद मे पूर्व सांसद सुरेश पासी के आवास पर रजनी कुमार राजू पासी द्वारा आयोजित ईसाई समाज के बुद्धिजीवीयों की बैठक मे भी शामिल हुईं।श्रीमती नीलम रोमिला सिंह का अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान द्वारा लाल हरा साफा पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेत्रि सबीहा मोहानी व संचालन महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने किया।
अल्प संख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक ने मुख्य अतिथि नीलम रोमिला का 51 किलो की भारी भरकम माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष महिला सभा अनिता श्रीवास्तव, इन्दू यादव, निर्मला यादव, अल्प संख्यक सभा के कोषाध्यक्ष जामिन हसन, शबी हसन, शानू नकवी सहित अन्य लोगों ने बुके भेंट कर गंगा जमुनी सरजमीन पर अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती नीलम रोमिला सिंह का स्वागत किया।
कार्य क्रम में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव महबूब उसमानी, मो.शारिक, शाहिद प्रधान, सै.मो. अस्करी, सबिहा मोहानी, अनीता श्रीवास्तव, मंजू यादव, सुधा यादव, नमिता दास, सविता कैथवास, सारिका यादव, सुषमा यादव, निशा शुक्ला, रेनू बाल्मिकी, इशरत जहाँ, वन्दना,गुड्डी यादव, देव बोस, बच्चा पासी, राकेश वर्मा, अजय यादव, आँचल देवी, रीना देवी, प्रमित कुमार, सै.मो. हामिद, मो.सऊद, मो.हसीब, अब्दुल्ला तेहामी, दिल शाद मंसूरी, जामिन हसन, अनस रजा, नन्हे मंसूरी, सुभाष केसरवानी, इमरान खाँ, इरशाद उल्ला, मो.रफी, किशन अग्रहरी, कमाल कुरैशी, मोबीन अहमद, मो.गुलजार, साहिबे आलम, मोहित यादव आदि शामिल रहे।

Next Post

आजमगढ़ की समेदा ग्राम सभा के बयार में बदलाव

(अफरोज […]
👉