लायंस और लायनेस सेवा रथ के दो पहिये

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 26 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। लायंस क्लब बहराइच सिटी व आशा विंग द्वारा रविवार को संयुक्त अधिष्ठापन समारोह व दीपावली उत्सव का कार्यक्रम शहर के विनायक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ।समारोह को संबोधित करते हुए लायन्स इंटर नेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व मुख्यातिथि लायन बृजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि लायंस के साथ ही लायनेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए लायनेस की क्षमता को समझाया। उन्होंने कहा कि लायनेस संगठन विकास के माध्यम से क्लब को ऊंचाइयों पर पहुँचाएगी। शहरवासियों का सहयोग सदैव रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लायंस और लायनेस सेवा रथ के दो पहिये है प्रशासन के साथ मिल जुलकर चलेंगे तो सेवा की मंजिल प्राप्त होगी।स्वीकृत उदबोधन में लायन डा. आर. के. अग्रवाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग से लायन्स क्लब सेवा के क्षेत्र में स्वास्थ्य गतिविधियों के साथ ही पीड़ित मानव सेवा के ठोस कार्य और गतिशीलता के साथ आगे बढ़ रहा है। समारोह में जनपद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन अनिल मातान हेलिया, सचिव लायन मनीष पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष लायन दिनेश मंडोलीवाल तथा लायंस क्लब बहराइच आशा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन प्रियंका सिंह, सचिव लायन मनीषा खन्ना एवं कोषाध्यक्ष लायन सुनीता अग्रवाल को लायन जे एस होरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई तथा नए सदस्यों को कार्यभार वितरित किया।कार्यक्रम में क्लब द्वारा नई एम्बुलेन्स को आम जनमानस को सौंपते हुए उसका लोकार्पण भी किया गया।कार्यक्रम आयोजन के इंस्टालेशन चेयरपर्सन लॉयन श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में लखनऊ, बलरामपुर, गोण्डा से पधारे लायन्स साथियों की मौजूदगी में इंटरनेशनल द्वारा प्रदत्त लायन पिन को मुख्य अतिथि द्वारा नानपारा क्लब के साथ ही लायन्स क्लब बहराइच एवं लायनेस क्लब आशा को सौंपा गया।कार्यक्रम में आई0एम0 एम0 डि0 गवर्नर कमल शेखर , गुरुनाम सिंह, के0एस0 लूथरा व लायन तजेंद्र पाल सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में हुए सफल आयोजन के लिए कंट्रोलर लायन सन्तोष अग्रवाल, लायन अजय अग्र वाल को पिन लगाकर सम्मा नित किया गया । इस मौके पर आर्केस्ट्रा,बेस्ट कपल ड्रेस,बच्चों के लिए गेम्स का बेहतर प्रबन्ध किया गया था।कार्यक्रम के अन्त में क्लब मेम्बरों ने जमकर आतिश बाजी की और मिट्टी के दिये जलाकर दीपावली मनाई गयी।इस अवसर पर मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन आदर्श अग्रवाल,लॉयन अमित टण्डन लायन मनीषा अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। स्थापना समारोह में सांसद अक्षयवर लाल गोंड, लायन एसपी ग्रामीण अशोक कुमार, लायन बिश्वनाथ चैधरी,राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,श्रवण शुक्ला,प्रशांत मिश्रा,सचिन श्रीवास्तव, अनुराग गुप्ता, राधेश्याम त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, बैजनाथ रस्तोगी, मनोज गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राम किशोर गुप्ता व अन्य लायन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

E-Paper 03 Nonember 2021

Click […]
👉