कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समता सैनिक दल चीफ जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश पी पी सिंह एवं अशोक बौद्ध प्रवक्ता गांधी इंटर कॉलेज रहे
(नन्द कुमार कस्यप) मिहींपुरवा। बहराइच जिले के तहसील मिहींपुरवा के एल.डी.आर.डी. मार्डन पब्लिक स्कूल सर्रा कलां विद्यालय विकासखंड मिहींपुरवा ,थाना मोतीपुर, जिला बहराइच, में भीमराव अंबेडकर सर्वोच्च चीफ भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित बौद्धिक ज्ञानात्मक बालक बालिका प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें बहुत से छात्रों ने मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
विद्यालय के बहुत से छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ जिससे विद्या लय के प्रतिभागी छात्र- छात्राओं और संपूर्ण छात्राओं में अपार उत्साह और आत्म विश्वास देखने को मिला इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि छोटेलाल भारती ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र को बताते हुए उनकी शैक्षिक कठिनाई को भी याद दिलाई और छोटेलाल भारती जी ने यह भी कहा कि हम सभी भगवान बुध और डाक्टर भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलकर अपना और अपने समाज के साथ देश का विकास करेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंद्दक ऋषि देव विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम जी वरिष्ठ अध्यापक पवन गौतम जी सम्मानित जिला पंचायत सदस्य बहुजन समाज पार्टी रामचंद्र आनंद पूर्व प्रधान पुरैना प्रभुनाथ गौतम डा कौशल व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समता सैनिक दल चीफ जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश पी पी सिंह एवं अशोक बौद्ध प्रवक्ता गांधी इंटर कालेज बक्शी का तालाब लखनऊ, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय के अध्यापक, अध्या पिकाओं के साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।
भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित बौद्धिक ज्ञानात्मक बालक बालिका प्रतियोगिता
Read Time2 Minute, 48 Second