बच्चों हेतु मापन कैंप का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(राजेश कुमार वर्मा) लखनऊ। समग्र शिक्षा अभि यान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड बख्शी का तालाब में ब्लॉक संसाद्दन केंद्र पर विशिष्ट आवश्य कता वाले बच्चों हेतु मापन कैंप का आयोजन किया गया।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड कानपुर के सहयोग से आज विकासखंड बीकेटी में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों मे लगभग 190 बच्चों की जांच हुई जिसमें 113 बच्चे पात्र पाए गए। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मीनू तिवारी ने बताया की इन सभी को उपकरण आगामी 10 दिसंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर वितरित किए जाएंगे। बच्चों को स्मार्ट केन, ब्रेसलेट, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, सी पी कुर्सी इत्यादि जैसे लगभग 190 उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया विकासखंड के प्रत्येक 269 विद्यालयों मे नामांकित प्रतेक विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को आज बीआरसी पर अभिभावकों व शिक्षकों के साथ आमंत्रित किया गया था। बी ईओ ने बताया समेकित शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान का ही अंग है, सभी बच्चों को समान अवसर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ए एल आई एम और परीक्षण टीम से डा नीरज कुमार वर्मा , अनिल कुमार मौर्य, हसनैन खान, सचिन सक्सेना ने बच्चों का विभिन्न श्रेणियों में मापन किया। समेकित शिक्षा से कार्यक्रम की आयोजक मीनू तिवारी, मंजरी, आलोक, आकाश व अरविंद मौजूद रहे।

Next Post

अलग-अलग सड़कों पर दुर्घटना से दो युवकों की मौत

(शमशाद […]
👉