(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषद्दि प्रशासन विभाग द्वारा अभि हित अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर अभियान के दौरान पुरुषो त्तमपुर इटवा चैराहा पर रोड वेज बस द्वारा लाई गई लगभग 150 किलोग्राम खोया जब्त किया गया जिसका कोई वारिस अभी तक नहीं आया इस कारण विनष्ट योग्य है।
अभियान के दौरान शुक्लागंज दिलीप कुमार गुप्ता से टोस्ट (चारमीनार ब्रांड ),महादेवा बाजार गुलाम रसूल एवं मोहम्मद साद से खोया वा छेना रसगुल्ला का नमूना, सोनू किराना स्टोर जोगी वीर विकास वर्मा से रितु ब्रांड वा पेड़ा (अनन्या ब्रांड )का नमूना संग्रह कर जांच हेतु भेजा गया।
अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव सत्यवीर सिंह कमला रावत व बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।
खाद्य सुरक्षा टीम ने जब्त किया खोया
Read Time1 Minute, 26 Second