टिकरिया में हुआ विशाल जागरण का आयोजन शिरकत करने पहुंची अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। देर रात ग्राम टिकरिया में भव्य विशाल जागरण का आयोजन प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित त्रिवेदी द्वारा किया गया था जिसमें कानपुर की जगजननी जागरण पार्टी के हितेश दीवाना ने मां शेरावाली के चरणों में भजन सुनाते हुए तुमने बदल दी है मेरी रेखा नसीब की तेरे चलाए से चले नैया गरीब की, सुनते ही भक्तों की तालियों की गड़गड़ाहट पूरे पंडाल में झूम उठी वहीं जागरण पार्टी द्वारा भगवान शंकर पार्वती, श्री गणेश, काली जी की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की जिसे देखकर सभी भक्त भावविभोर हो गए वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री कविता तिवारी व मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिल सिंह जी व ब्लॉक प्रमुख सतीश चैधरी शिरकत करने पहुंचे इन सभी ने मां जगदंबा का आशीर्वाद लेते हुए पूरी रात भजन सुने वहीं विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि को प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित त्रिवेदी ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी की सुंदर सी प्रतिमा भेंट की इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कविता तिवारी जी ने कहा कि जब पंचायत चुनाव था मुझे माता रानी पर पूर्ण विश्वास था कि कितनी भी आंधियां आ जाए धूल,कंकड़ तो आंखों में पढ़ते ही हैं लेकिन रोशनी थोड़ी ना चली जाएगी मुझे पूरा विश्वास था की अमित जी एक सच्चे व्यक्ति हैं वह समाज की सेवा के लिए आगे आयेगे और दस बारह साल पहले जब मैं उन्नाव में एक कार्यक्रम में आई थी तब यहां की सड़कों को देखकर मैं कार्यक्रम को मना कर देती थी पर आज जब मैं एयरपोर्ट से यहां तक आई यहां की सड़कें देखकर व यहां का कायाकल्प देखकर व अभिभावक की तरह विधायक अनिल सिंह लोगों की मदद कर रहे हैं तो मुझे ऐसा लगा कि व्यक्ति अपनी मिट्टी से जब तक जुड़ा नहीं तब तक व अपने गांव का अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाएगा और विधायक जी तो यहां की मिट्टी से जुड़े हुए हैं और पुरवा विधानसभा का विकास देखकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा यहां आकर वहीं मुख्य अतिथि विधायक अनिल सिंह भी भाव विभोर हो गए और उन्होंने सुंदर सा भजन गाकर भक्तों को भी गाने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी,पूर्व नगर अध्यक्ष योगेंद्रनाथ द्विवेदी, बीघापुर नगर अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ला , डा रजनीश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!

Next Post

शिक्षक संकुल बैठक में बेहतर कक्षा संचालन व एनएएस परीक्षा पर हुआ मंथन

उ.प्रा.वि. […]
👉